Wednesday, March 30, 2011

-लवप्रीत बनी मिस डीएवी-

यमुनानगर। डीएवी गल्र्स कालेज में शुक्रवार को जूनियर्स स्टूडेंट्स ने अपनी सीनियर्स को विदाई पार्टी दी। इस दौरान छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। पार्टी के दौरान छात्राओं ने जहां पंजाबी गीतों पर गिद्दा प्रस्तुत किया, तो वहीं वेस्टर्न पर डांस प्रस्तुत कर खूब तालियां बटौरी। मिस डीएवी का चयन करने के लिए २५ से ज्यादा छात्राओं के बीच अनेक राउंड हुए। जिसमें सीनियर्स स्टूडेंट्स ने भाग लिया। लवप्रीत को मिस डीएवी, स्वाति को मिस टैलेंटिड, शायना को मिस ब्यूटीफुल, गितिका को मिस पर्ल व पल्लवी को मिस ईव चुना गया। कालेज प्रिंसिपल डा. सुषमा आर्य ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
कालेज प्रिंसिपल डा. सुषमा आर्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं के बीच सौहार्द की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के दौरान जहां सीनियर्स को अपनी जूनियर्स से बिछुडऩे का गम होता है, वहीं उनके मन में खुशी होती है कि वे जीवन में आगे बढ़ रही है। उन्होंने सीनियर्स से आह्वान किया कि वे खूब मेहनत व लगन के साथ अपनी पढ़ाई करें और अच्छे नंबरों से पास हो। कालेज प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ सदस्यों ने सीनियर्स को शुभ कामनाएं दी। ताकि वे जीवन में सफल हो सकें। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने फिल्मी गीतों पर जमकर डांस किया। वहीं जूनियर्स स्टूडेंट्स ने अपनी सीनियर्स को उनकी पर्सनैलिटी के मुताबिक टाइटल भी दिए। इसके अलावा उन्हें गिफ्ट भी दिए गए। डीएवी कालेज की मिस का चुनाव करने के लिए अनेक  राउंड किए गए। जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बीच-बीच में छात्राओं ने अपनी परफोरमेंस दी। सीनियर्स ने स्टेज पर कैटवाक कर खूब तालियां बटौरी। निर्णायक मंडल मेें मॉस कम्यूनिकेशन विभाग की नेहा सहगल, अंग्रेजी विभाग की शालू, हिंदी विभाग से डा. विश्वप्रभा व कॉमर्स विभाग से मीनू गुलाटी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान न्यूज पेपर राउंड में पल्लवी ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि बेस्ट परफोर्मर का खिताब शगुन व अलका ने जीता।

No comments:

Post a Comment